Bihar: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों लगातार बम धमाकों की धमकियाँ दी जा रही हैं। एक बार फिर पुलिस को एक ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565-अप बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार से चंद्रशेखर आजाद की बड़ी मांग, लिखा पत्र
जिसके बाद गोंडा जंक्शन पर ट्रेन को तुरंत रोककर गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, एएसपी मनोज रावत और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और जांच कर रहे हैं।
UP में बड़ा हादसा, पेड़ से टकराकर पलटी कार, तीन दोस्तों की मौत
जीआरपी के कोतवाल अरविंद शर्मा और आरपीएफ कोतवाल नरेंद्रपाल सिंह की अगुवाई में एक टीम हर पहलू पर नजर रखे हुए है। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर रेलवे कंट्रोल को इस बम की सूचना दी गई थी, जिसके बाद तुरंत ट्रेन रोककर जांच की जा रही है।