UP Air Qaulity : दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ गया है। लखनऊ, गौतमबुद्धनगर और आगरा जैसे शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। आज सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के रोहता में AQI 218 था, जबकि लखनऊ के केंद्रीय विद्यालय स्टेशन पर AQI 268 दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: बिहार संपर्क क्रांति को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खबर से मचा हड़कंप

यूपी के अन्य शहरों की स्थिति भी चिंताजनक है। संभल में AQI 384, मुरादाबाद में 373, मेरठ में 326, हापुड़ में 312, गाजियाबाद में 299, बुलंदशहर में 286, नोएडा में 273, कानपुर में 210, झांसी में 179, बागपत में 274, बरेली में 203, फिरोजाबाद में 228, गोरखपुर में 265, और ग्रेटर नोएडा में 278 AQI दर्ज किया गया।

दीपावली पर पटाखे जलाने के बाद लोगों को सांस लेने में कठिनाई दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई, जिससे एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया। इसके चलते दिल्लीवासियों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, और कई लोग मास्क पहनने पर मजबूर हो गए हैं। खासकर, सांस के मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों को अधिक दिक्कत हो रही है, जिससे लोग मास्क लगाकर बाहर निकल रहे हैं।

योगी सरकार से चंद्रशेखर आजाद की बड़ी मांग, लिखा पत्र

स्थानीय निवासियों का कहना है कि झाड़ू लगाने से उड़ने वाली धूल भी प्रदूषण बढ़ा रही है। दिल्ली निवासी सुखदेव ने बताया कि प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है और सांस लेना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए और दीपावली पर पटाखों पर प्रतिबंध भी सही से लागू नहीं हुआ।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *