Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति में गर्मी बढ़ गई है, और दोनों प्रमुख दलों के नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था।

खड़गे ने इस नारे का पलटवार करते हुए कहा कि, “बांटने और काटने वाले भी यही लोग हैं।” उन्होंने यह आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का असली एजेंडा ही समाज में विभाजन और नफरत फैलाना है, ताकि वे आम जनता का शोषण कर सकें। उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब तक लोग BJP को राज्य से बाहर नहीं करेंगे, तब तक उनका शोषण होता रहेगा।

Also Read This: UP: झाड़ू लगा रही लड़की पर बाइक सवारों ने फेंका ऐसिड, FIR दर्ज

सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में अपने चुनावी प्रचार के दौरान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था, जिसे उन्होंने इस संदर्भ में दोहराया कि जो लोग भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, वे देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं। उनका कहना था कि जब भी समाज को जाति, भाषा या क्षेत्र के नाम पर बांटने की कोशिश की गई, तब देश ने बहुत बड़ा नुकसान उठाया। खड़गे ने बीजेपी के इस तरह के नारों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी के पास किसी सकारात्मक मुद्दे की कमी है, और यही कारण है कि वे केवल समाज में हिंसा और दरार डालने पर जोर दे रहे हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *