Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दबंगों से परेशान एक परिवार को अपना गांव छोड़कर जाने पर मजबूर होना पड़ा है। यह मामला थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गौहनिया गांव का है, जहां पीड़ित परिवार ने परेशान होकर घर के बाहर एक पोस्टर लगा दिया, जिसमें उन्होंने गांव से पलायन करने की बात कही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में रहने वाले कुंवरसेन, जो सेवाराम के बेटे हैं, ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर लगाया। इस पोस्टर में सेवाराम ने अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें जान से मारने की धमकी देना, घर से निकलने पर पाबंदी लगाना और खुलेआम हथियार लेकर धमकाना शामिल है। इसके बाद, परिवार ने अपने घर का सामान ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर गांव छोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया और दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

CM योगी के बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे का पलटवार, कहा- ‘बांटने और काटने वाले यही लोग’

पुलिस अधिकारी सीओ दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि गौहनिया गांव के निवासी राम स्वरूप और उनके भाई कुंवर सेन के बीच रास्ते में भैंस निकालने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी पारिवारिक विवाद में कुंवर सेन ने कुछ लोगों के उकसावे में आकर पलायन का पोस्टर लगा दिया था, जिसे अब हटा दिया गया है। मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *