Lucknow News; यातायात माह के तहत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर ई-रिक्शा और टेंपो चालकों से कहा कि वे सवारियां 50 से 100 मीटर की दूरी पर उतारें और बैठाएं, ताकि राहगीरों को परेशानी न हो। साथ ही, यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की गई।
पुलिसकर्मियों ने इस दौरान चौराहों और तिराहों पर पंपलेट बांटे और यातायात चिह्नों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दोपहिया और कार चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के लिए जागरूक किया, साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, ईयरफोन सुनना और नशे में गाड़ी चलाने से बचने की सलाह दी।
तीसरे दिन विशेष अभियान के तहत 1579 वाहन चालकों का चालान काटा गया। इसमें प्रमुख उल्लंघन थे:
बिना हेलमेट 870 चालान
नो पार्किंग 279 चालान
दोषपूर्ण नंबर प्लेट 58 चालान
रेड लाइट जंप 259 चालान
गलत दिशा में वाहन चलाना 65 चालान
तीन सवारी 63 चालान
बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना 26 चालान
अन्य नियम उल्लंघन 41 चालान
यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।