UP CRIME: योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सुल्तानपुर से आया है, जंहा पडोस में रहने वाले एक शख्स ने 11 साल के बच्चे की हत्या कर दी। बताया जा रहा है की उस शख्स ने बच्चे को अगवा कर 5 लाख की फिरौती माँगी। मांगी हुई कीमत ना मिलने पर उसने बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। 36 घंटो तक परिवार वाले पुलिस से मदद मांगते रहे लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला नगर कोतवाली के गांधीनगर मोहल्ले का है जहाँ बुधवार सुबह मासूम की हत्या की खबर मिलने से पूरे इलाके में हंडकप मच गया। यह पूरी वारदात शाहगंज चौकी से थोड़ी दूर पर हुई। बच्चा चौथी कक्षा का छात्र था। पड़ोसियों ने दुःख जताते हुए कहा की पुलिस टीम ने बच्चा ढूढ़ने में उनकी सहायता की और पर बच्चे को बचा न सके।
यूपी के सुलतानपुर में कर्ज में डूबे युवक ने 11 साल के छात्र को अगवा कर लिया, फिरौती के पांच लाख रुपये मांगे।
रकम न मिलने पर छात्र की हत्या कर दी। @sultanpurpolice #UttarPradesh pic.twitter.com/rpiuYj6x0C
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) November 27, 2024
पुलिस के दिए बयान के मुताबिक बुधवार को 11 साल का निखिल शाम 7 बजे घर से बाहर खेलने गया था और 10 बजे तक वापस नहीं आया। घरवाले परेशान हो कर उसे ढूंढ़ने निकलते हैं और ना मिलने पर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जाते हैं। पुलिस तत्काल एफआईआर रजिस्टर करती है और इन्वेस्टीगेशन चालू कर देती है। अगले दिन दोपहर 3-4 बजे के आस पास फिरौती के लिए फ़ोन आता है जहाँ किडनैपर पैसे की मांग करता है। प्रारंभिक जांच में जानकारी मिलने के बाद पता चलता है की अपहरणकर्ता का नाम आसिफ़ है जो बच्चे का पड़ोसी है। जिसने शाम 7 बजे चॉकलेट के बहाने बच्चे को बुलाया और अपने घर ले जा के उसकी हत्या कर दी। डेड बॉडी को अपने बिस्तर के नीचे छुपा के बाकी लोगों के साथ बच्चे को ढूंढ़ने का नाटक करने लगता है। एसपी सोमेन वर्मा ने बताया की आसिफ पौधे बेचने का काम करता है इसने ऑनलाइन लोन लिया हुआ था, जिसे चुकाने के लिए उसने पूरी प्लैनिंग की। पड़ोस में रहने का फायदा उठा के इसने बच्चे से दोस्ती बढ़ाई और मौका पाते ही उसे अगवा कर लिया। आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है आसिफ पुलिस कस्टडी में है। आगे की कार्रवाई जारी है।