उत्तर प्रदेश: बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी ढाई साल की बेटी को छत से फेंक दिया। शुरू में यह हादसा समझा गया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज, पति की तहरीर और महिला के संबंध इकबाल के साथ होने बाद मामला पूरी तरह से साफ हो गया।
घटना के मुताबिक, महिला अपनी बेटी को लेकर एक अन्य व्यक्ति से संबंधों में व्यस्त थी, जिससे वह लगातार फोन पर बात करती और उससे मिलती रहती थी। महिला की ढाई साल की बेटी बहुत तेज थी और अपनी मां पर नजर रखकर पिता को इशारे में बातें बता देती थी। यह बात महिला को इतनी गहरी चुभी कि उसने बच्ची को अपने गुस्से का शिकार बना लिया और उसे घर की छत से फेंक दिया।
महिला ने शुरुआत में इस घटना को एक हादसा बताने की कोशिश की और रोने लगी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में सब कुछ साफ हो गया। इसके बाद आरोपी महिला के पति ने पुलिस को तहरीर दी और महिला ने खुद अपने जुर्म का इकबाल किया। यह दिल दहला देने वाली घटना समाज में महिलाओं की मानसिक स्थिति और पारिवारिक रिश्तों की बुनियादी मजबूती पर एक बड़ा सवाल उठाती है।
पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है। आरोपी महिला पर अब हत्या और बच्चे के प्रति क्रूरता का आरोप है। यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि कुछ रिश्तों में अजनबी लोग और बाहरी प्रभाव किसी भी हद तक जा सकते हैं, और इसके खतरनाक परिणाम भी हो सकते हैं। पुलिस ने मामले की जांच तेज़ कर दी है और आरोपी महिला को कड़ी सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।