UP: यूपी में लगातार बढ़ रही डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इन घटनाओं पर न्याय की मांग की और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, डिजिटल इंडिया का नारा देने वाली सरकार के शासन में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।
अखिलेश यादव का बयान:-
सपा प्रमुख ने लिखा कि “झूठा थाना बनाकर और दिखाकर, लोगों को धमकाकर डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है। नकली वर्दी पहनकर पुलिस के नाम पर धमकाया जा रहा है और ऑनलाइन पैसे वसूले जा रहे हैं।”
जनता के सवाल और आलोचना:-
अखिलेश यादव ने नोएडा और लखनऊ की घटनाओं का हवाला देते हुए यूपी पुलिस से अपील की कि वह पीड़ितों को न्याय दिलाए। उन्होंने कहा, “नोएडा में ठगे गए परिवार का पैसा वापस कराया जाए और ठगों को गिरफ्तार किया जाए।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं होता, तो जनता ‘डिजिटल हैं… तो अनसेफ हैं’ का नारा देगी।
साथ ही, अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कई सवाल उठाए:-
- जब पैसा एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर हो रहा है, तो अपराधियों को पकड़ा क्यों नहीं जा रहा है?
- जिन खातों में पैसे जा रहे हैं, क्या उनके केवाईसी नहीं हैं?
- आम जनता को केवाईसी के लिए परेशान किया जाता है, तो अपराधियों को छूट क्यों?
- ऐसी घटनाएं भाजपा के शासन में ही क्यों हो रही हैं?
- क्या यह किसी बड़ी सरकारी साजिश का हिस्सा है?
ठगी के नए तरीके:-
उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठग नकली वर्दी पहनकर पुलिस बन जाते हैं, झूठे थानों के वीडियो दिखाकर लोगों को धमकाते हैं और उनसे ऑनलाइन पैसे वसूलते हैं। सपा प्रमुख ने यूपी पुलिस और सरकार से अपील की है कि वे इन मामलों पर तत्काल कार्रवाई करें और जनता को इस तरह की धोखाधड़ी से बचाने के लिए ठोस कदम उठाएं।