Sudan Attack: सूडान की राजधानी खार्तूम में रविवार को हुई एक भीषण बमबारी में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 37 लोग घायल हो गए हैं। यह हमला दक्षिण खार्तूम स्थित अमोनिया ईंधन स्टेशन पर हुआ, जो मायो इलाके के पास नए मार्केट 6 में स्थित है। बमबारी के बाद भारी जानमाल का नुकसान हुआ है, जिसमें 29 लोग झुलस गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों के लिए चिकित्सा सहायता की अपील

स्थानीय मीडिया और स्वयंसेवी समूहों के मुताबिक, इस हमले में 8 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घटनास्थल पर मेडिकल सेवाएं प्रभावित लोगों की मदद में जुटी हुई हैं। स्वयंसेवी समूहों ने घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त चिकित्सा सहायता की अपील की है। स्थानीय समाचार पोर्टल अल-रकूबा ने भी इस हमले में 28 लोगों के मारे जाने और 37 के घायल होने की पुष्टि की है।

हमले की जिम्मेदारी का कोई दावा नहीं

अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह बमबारी ऐसे समय में हुई है जब सूडान में सूडानी सशस्त्र बलों और रैपिड सपोर्ट फोर्सेस (RSF) के बीच संघर्ष जारी है। यह संघर्ष देश को विनाशकारी स्थिति में धकेल चुका है, जिससे हजारों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो चुके हैं।

सूडान में जारी संघर्ष और मानवीय संकट

सूडान में अप्रैल 2023 से चल रहे संघर्ष में अब तक 27,120 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, और 1.4 करोड़ से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं। यह आंकड़े अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा जारी किए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने भी सूडान और आसपास के क्षेत्रों में बिगड़ते मानवीय हालातों पर चिंता जताई है। हाल ही में, यूनिसेफ ने दक्षिण सूडान में बच्चों और प्रभावित समुदायों की मदद के लिए 2025 में 278.2 मिलियन डॉलर की तत्काल सहायता की अपील की है।

मानवीय सहायता की आवश्यकता

यूनिसेफ ने कहा है कि लगभग 9 मिलियन लोग, जिनमें 4.9 मिलियन बच्चे, 2.2 मिलियन महिलाएं और 1.4 मिलियन विकलांग लोग शामिल हैं, को मानवीय सहायता की जरूरत होगी। सूडान और दक्षिण सूडान के हालात दिन-प्रतिदिन और बिगड़ते जा रहे हैं, जिससे वहां के नागरिकों के लिए गंभीर संकट पैदा हो गया है।

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *