Split in India Alliance: इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर फूट पड़ती नजर आ रहे ही। जिसके चलते गठबंधन में परिवर्तन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं, और इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व करना चाहती हैं, तो यह स्वागत योग्य है। उन्होंने ममता बनर्जी के प्रशासनिक अनुभव की सराहना करते हुए कहा कि, इस मुद्दे पर इंडिया गठबंधन की बैठक में विचार किया जाएगा और निर्णय लिया जाएगा।

इस बीच, पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि, ममता बनर्जी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में सबसे प्रभावी नेता हैं। उन्होंने ममता के बीजेपी के खिलाफ 70 प्रतिशत स्ट्राइक रेट की तुलना कांग्रेस के मात्र 10 प्रतिशत से करते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक को आगे बढ़ाने के लिए एक कुशल नेतृत्व की आवश्यकता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *