CrimeNews: झांसी में डबल मर्डर का मामला सामने आया है जहाँ एक युवक ने घर में घुसकर दो लोगों की हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक सनसनीखोज मामला सामने आया है जिससे पूरे इलाके में दशहत का माहौल है। दरअसल मंगलवार सुबह एक दम्पति की तलवार से काट कर हत्या कर दी जाती है। आरोपित युवक उनके ही घर में घुसकर दोनों पति पत्नी पर हमला कर देता है। सूचना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक झांसी के टोड़ी फतेहपुर के कुटोरा गांव में दोहरे हत्याकांड की खबर से पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। मंगलवार को युवक तलवार सहित एक घर में घुसता है और वहां रहने वालों पर हमला बोल देता है। घटना में पति पुष्पेंद्र (40) पुत्र कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ पत्नी संगीता (35) गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसने भी दम तोड़ दिया। पूरी घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। मामले की जानकारी होते ही थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके पर ही आरोपित युवक को धर दबोचा। युवक को पुलिस कस्टडी में रखा गया है। उसकी पहचान की जा रही है और पूछताछ जारी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।