Bulldozer action against Noori Jama Masjid: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली कस्बे में स्थित नूरी जामा मस्जिद पर मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया। यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत की गई, जिसमें मस्जिद का एक हिस्सा अवैध रूप से सड़क के रास्ते में आ रहा था। पीडब्ल्यूडी (पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट) ने पहले मस्जिद के अवैध हिस्से को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन जब यह हिस्सा नहीं हटाया गया, तो प्रशासन ने मंगलवार सुबह बुलडोजर के माध्यम से इस हिस्से को गिरा दिया।
फतेहपुर में नूरा जामा मस्जिद के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला, सामने आया Video.. #BreakingNews #viralvideo #TrendingNow #KurlaBusAccident #SprightAgroMission #जयाकिशोरी #HumanRightsDay @UPPViralCheck @fatehpurpolice pic.twitter.com/xZf5T6h6yu
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) December 10, 2024
यह मस्जिद एनएच 335 के दोनों किनारों पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य की जद में आ रही थी। सड़क को चौड़ा करने के लिए इस परियोजना के तहत करीब 2 किलोमीटर लंबे क्षेत्र का विकास किया जा रहा है, जिसमें दोनों तरफ 40-40 फीट क्षेत्र में काम किया जा रहा है। नूरी जामा मस्जिद के 150 वर्ग फुट के हिस्से को इस विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाला माना गया, जिसके चलते प्रशासन ने इसे हटाने का कदम उठाया।
भारी पुलिस बल तैनात
मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिसबल तैनात किया था। यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और मस्जिद के गिराए जाने पर कोई हंगामा न हो। इस घटना ने इलाके में राजनीतिक और धार्मिक प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया है, हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत आवश्यक थी, ताकि यातायात में सुधार हो सके।