UP Crime: गोरखपुर के सुशांत सिटी इलाके में एक सहायक वैज्ञानिक की पत्नी का सड़ा हुआ शव उनके घर के किचन में फर्श पर मिला। मृतका की पहचान 45 वर्षीय आरती देवी के रूप में हुई है, जो भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, बंगलुरु में सहायक वैज्ञानिक राममिलन विश्वकर्मा की पत्नी थीं। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
राममिलन काम के सिलसिले में चेन्नई गए हुए थे। चार दिसंबर को उन्होंने घर पर पत्नी से बात करने के लिए फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अगले दिन भी फोन करने पर संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने अपनी साली ज्ञानती को घर भेजा। लेकिन घर पर ताला बंद था। पास के एक मंदिर में उनका 17 वर्षीय बेटा मोहित बैठा मिला। मोहित ने बताया कि ताला बंद होने के कारण वह मंदिर में रह रहा है, लेकिन मां के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका। रविवार को राममिलन चेन्नई से गोरखपुर पहुंचे। घर का ताला खोलकर अंदर जाने पर उन्होंने किचन में आरती का शव पाया। शव के पास खून बिखरा हुआ था और सिर में चोट के निशान थे। शव सड़ चुका था, जिससे घटना के कई दिन पुरानी होने का अंदाजा लगाया गया।
पुलिस और फॉरेंसिक जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। आरती अपने बेटे मोहित के साथ घर में रहती थीं। मोहित मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। परिवार की बेटी रिचा गोरखपुर से बाहर रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह हत्या का मामला है या किसी अन्य कारण से मौत हुई। परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है।