Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ में लव जिहाद का मामला सामने आया है जहाँ युवती को जाल में फसा कर युवक ने उसका फायदा उठाया। युवती के मना करने पर भी युवक उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। पीड़ित महिला ने तंग आकर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई।
बढ़ते अपराधों के बीच लखनऊ में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। विभूतिखंड में रहने वाली युवती के अनुसार सैय्यद उम्र यूसुफ ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और अब धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। आपबीती बताते हुए पीड़िता रो पड़ी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पीड़िता ने आरोपी युवक और उसके माता पिता के खिलाफ विभूतिखंड थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी सैय्यद युसूफ को हिरासत में ले लिया है।
Also Read This: दिल्ली: DPS सहित कई स्कूलों को फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी
बताया जा रहा है की विभूतिखंड में रहने वाली युवती करीब दो साल पहले हुसैनगंज, लालकुंआ निवासी सैय्यद उम्र यूसुफ से मिली थी। सैय्यद ने पहले प्यार के जाल में फसाया फिर शादी का झांसा दे कर यौन शोषण किया। पीड़िता के मुताबिक उसने वादा किया था की शादी के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं बनाएगा। इसके बाद दोनों साथ रहने लगे। हालाँकि जुलाई में यूसुफ ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू किया और विरोध करने पर मारपीट की। पीड़ित युवती का आरोप है की सैय्यद ने चुपके से बनाए उसके आपत्तिजनक वीडियो व फोटो के बल पर अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। इससे परेशान हो कर उसने दो बार जान देने की कोशिश की। हिम्मत जुटाकर अक्टूबर में विभूतिखंड पुलिस में उमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उमर के पिता सैय्यद यूसुफ और मां अनम ने उनमें समझौता करा दिया था। बाद में फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।
पीड़िता की याचिका पर विभूतिखंड थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के तहत एफआईआर दर्ज कर के उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाई जारी है।