UP: बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त चारों दोस्त एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

हादसे का विवरण:- 
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बढ़नी भुलईया गांव के निवासी सरोज यादव और दीपक, अमकोलवा गांव के वैदिक कुमार उर्फ बंटी चौहान (22) और महेश चौहान (22) के साथ बाइक पर सवार होकर मानगढ़ गांव में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे। जल्दी पहुंचने की कोशिश में बाइक को तेज गति से चलाया जा रहा था। जैसे ही बाइक गांव से बाहर मोड़ पर पहुंची, तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खो बैठी और पेड़ से टकरा गई।

मौके पर चीख-पुकार:- 
हादसे के बाद बाइक सवार सभी युवक उछलकर दूर जा गिरे। वहां मौजूद लोगों ने चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर दौड़ लगाई और तुरंत उनके घरवालों को सूचना दी। घरवालों और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। घायलों को आनन-फानन में इकौना सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद वैदिक कुमार, सरोज यादव और दीपक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल महेश चौहान को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।

हेलमेट नहीं पहने थे:- 
विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है और एक की हालत गंभीर है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उनकी जान बचाई जा सकती थी। इस हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। परिजन और स्थानीय लोग गमगीन हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *