Lucknow: संसद में हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह की बाबासाहेब आंबेडकर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक टकराव जारी है। भाजपा लगातार यह समझाने की कोशिश कर रही है कि कांग्रेस, गृह मंत्री अमित शाह की संविधान चर्चा के दौरान दी गई आधी-अधूरी क्लिप का इस्तेमाल करके गलत आरोप लगा रही है। अंबेडकर के अपमान को लेकर यह विवाद अब संसद से लेकर सड़कों तक पहुंच गया है। रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने भाजपा विधायकों अमरेश रावत, बृजेश रावत और अन्य समर्थकों के साथ लखनऊ के हजरतगंज स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
राहुल गांधी को बताया कठपुतली:-
कौशल किशोर ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कठपुतली की तरह दूसरों के इशारों पर काम करते हैं और बिना सोचे-समझे बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सरकार के खिलाफ बोलने की पुरानी आदत है। कौशल किशोर ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री द्वारा डॉ. आंबेडकर के समर्थन में दिए गए बयान को विपक्ष ने विदेशी साजिश के तहत एडिट करके भ्रम फैलाने का प्रयास किया है।
विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप:-
कौशल किशोर ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने जानबूझकर संसद में हंगामा किया और डॉ. आंबेडकर को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस ने डॉ. आंबेडकर की विचारधारा को अपनाया होता, तो आज भारत एक सुपरपावर होता। विपक्ष जनता के संविधानिक कर्तव्यों के खिलाफ काम कर रहा है, और उनके खिलाफ कार्रवाई के साथ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भेजा है। धरने में अनु०मोर्चा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर, प्रभात किशोर, भाजपा नेता नागेश्वर द्विवदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेंद्र भरद्वाज, प्रधान ललित शुक्ला, मीडिया प्रभारी युक्ता पाण्डेय, मेवालाल पाल, ज्ञानी, जितेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।