Lucknow: बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह की डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इस मुद्दे पर उतावलापन विशुद्ध छलावा और स्वार्थ की राजनीति है। मायावती ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक जैसी राजनीति करती हैं।
1. परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का श्री अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश, लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुँचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2024
मायावती का एक्स पर बयान:-
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति गृहमंत्री अमित शाह के असम्मानजनक व्यवहार से देशभर में आक्रोश है। लेकिन, कांग्रेस, जिसने हमेशा बाबा साहेब और उनके विचारों की अनदेखी की है, अब अपने स्वार्थ के लिए यह मुद्दा उठा रही है। यह कांग्रेस की स्वार्थपूर्ण राजनीति का ही उदाहरण है।
2. बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयाइयों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियाँ एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं व बाबा साहेब के आत्म-सम्मान के कारवाँ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियाँ बीएसपी को आघात पहुँचाने के षडयंत्र में लगी रहती हैं। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2024
‘बसपा के खिलाफ षड्यंत्र’:-
मायावती ने आरोप लगाया कि डॉ. अंबेडकर के अनुयायियों के वोट हासिल करने के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों स्वार्थ की राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के आत्म-सम्मान और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम केवल बसपा ने किया है। वहीं, अन्य पार्टियां बसपा को कमजोर करने की साजिशों में लगी रहती हैं।
जातिवादी राजनीति पर निशाना:-
मायावती ने कहा कि बसपा सरकार के दौरान बाबा साहेब अंबेडकर सहित बहुजन समाज के महान संतों, गुरुओं और महापुरुषों को पूरा सम्मान मिला। लेकिन, जातिवादी पार्टियां इसे स्वीकार नहीं कर पाईं। उन्होंने सपा पर विशेष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने द्वेष के कारण नई योजनाओं, संस्थाओं और जिलों के नाम बदल दिए।
कांग्रेस और भाजपा पर आरोप:-
मायावती ने कहा कि बाबा साहेब का नाम लेकर कांग्रेस और भाजपा वोट बैंक की राजनीति करती हैं। उन्होंने इन पार्टियों को “एक ही थैली के चट्टे-बट्टे” कहा। डॉ. अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी के बाद कांग्रेस भाजपा पर लगातार हमलावर है और देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है। मायावती ने कांग्रेस के इन आंदोलनों को दिखावा करार दिया।