Atal Swasthya Mela 2024: दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला आज से कैंट के दिलकुशा लॉन में शुरू हो गया है। इस मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री और रक्षामंत्री ने मिलकर किया। इस स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करना है।
‘अटल स्वास्थ्य मेला’ में संबोधन। https://t.co/HsGRivCS4Y
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 24, 2024
अटल स्वास्थ्य मेला लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा परामर्श और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा प्रदान करेगा। इस मेले में विभिन्न प्रकार के चिकित्सा परीक्षण, दवाइयां और हेल्थ कैम्प्स लगाए गए हैं, ताकि लोग अपनी सेहत के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें और आवश्यक उपचार ले सकें।
पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' के उद्घाटन हेतु माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के साथ लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में …@rajnathsingh https://t.co/rRsrPqYrJI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2024
मुख्यमंत्री और रक्षामंत्री ने उद्घाटन के अवसर पर इस पहल की सराहना की और इसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आम लोगों को सस्ती और आसानी से स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।