Up Crime: कन्नौज के छिबरामऊ में एक हादसा हो गया जहाँ प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर खुद को भी गोली मार ली। मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से चार किलोमीटर दूर लक्षीराम नगला रोड से रंधीरपुर जाने वाले कच्चे मार्ग का बताया जा रहा है जहाँ रविवार दोपहर दो प्रेमी मिलने पहुंचे थे। विकास खंड के ग्राम खानपुर कुर्मी निवासी आकाश राजपूत (20) निगोह रोड स्थित कोमिल सिंह शांति देवी महाविद्यालय का विद्यार्थी है। रविवार को उसने विशुनगढ़ रोड निवासी पायल शाक्य (17) को लक्षीराम नगला रोड पर मिलने के लिए बुलाया था। कहासुनी के दौरान नाराज़ प्रेमी ने युवती की कनपटी पर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी युवक यहीं नहीं रुका और खुद के सर में भी गोली मार ली। घायल हो कर वह वही गिर पड़ा।

जानकारी के मुताबिक आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल अजय अवस्थी ने पुलिस बल की सहायता से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी अमित आनंद और सीओ ओमकार नाथ शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक प्रारंभिक जांच में ऑनर किलिंग की बात सामने नहीं आई। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पूरी घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

बताया जा रहा है की हादसे से पहले दोनों ने समोसे खाए थे। जांच के दौरान पुलिस को आकाश के मुँह से झाग निकलता हुआ मिला था। अनुमान लगाया जा रहा है की समोसे में कोई नशीला पर्दार्थ होगा। जिसे खाने के बाद दोनों में नोकझोक हुई और आकाश ने पायल को गोली मार दी। पुलिस को घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस के अलावा मोबाइल मिला, जिसे कब्जे में ले लिया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *