Barabanki Accident: बाराबंकी के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक एंबुलेंस और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। यह हादसा बहराइच से मरीज को लेकर लखनऊ जा रही एंबुलेंस और बस के बीच बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर रानीबाजार के पास हुआ। दुर्घटना में मरीज समेत एंबुलेंस चालक और चार अन्य लोग घायल हो गए।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी रामनगर भेजा गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
घटना का विवरण:
बहराइच निवासी 23 वर्षीय मरीज दिव्यांशु को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। एंबुलेंस में चालक तुलसीराम और एमटी रामदेव मरीज को लेकर जा रहे थे। रास्ते में एंबुलेंस और रोडवेज बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
घायलों की स्थिति:
एंबुलेंस चालक तुलसीराम: गंभीर रूप से घायल।
एमटी रामदेव: चोटिल।
मरीज दिव्यांशु और उनके माता-पिता ओमप्रकाश व पूनम: घायल।
सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।