UP ACCIDENT: प्रदेश में कोहरे का प्रकोप जारी है। घने कोहरे की वजह से आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के ज़िले हाथरस में एक सड़क हादसा हो गया। शनिवार सुबह करीब 7 बजे हाथरस रोड पर नारायण नेत्र चिकित्सालय के सामने भीषण हादसा हो गया।
ALSO READ THIS: Winter Vacation: सर्दी के चलते बढ़ाई गईं छुट्टियां, इस दिन जाना होगा स्कूल
मिली जानकारी के मुताबिक दुधारू पशुओं से भरा कैंटर आगे चल रहे ट्रक में जा के भिड़ गया। दुर्घटना में कैंटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कैंटर चला रहे जाकिर पुत्र लियाकत और हेल्पर कालू खान पुत्र आजाद खान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। दोनों जीरी थाना पोरी शिवपुरी के निवासी हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पर पहुंची और आगे की कार्यवाई जारी है।