मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गोकशी के आरोप के बाद एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। इस घटना पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी। ओवैसी ने कहा कि हत्या आज भी कानूनन जुर्म है, और गौ रक्षकों के नाम पर अपराधियों को पुलिस का संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग की।

ओवैसी का बयान:-
असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर लिखा, “इंसान का कत्ल भारत में अभी भी जुर्म है, चाहे वह मुसलमान ही क्यों न हो। उत्तर प्रदेश भी भारत का हिस्सा है। यूपी पुलिस को याद दिलाना चाहता हूं कि वह पुलिस है, न कि गौ रक्षकों के नाम पर अपराधियों की रक्षा करने वाली संस्था। इंसाफ कीजिए।”

सपा नेता ने भी उठाए सवाल:-
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “अगर मान भी लिया जाए कि मृतक गोकशी कर रहा था, तब भी उसे सजा देने का अधिकार सिर्फ कानून को है। भीड़ को यह हक नहीं कि वह कानून को अपने हाथ में ले और किसी की हत्या कर दे। पुलिस को चाहिए था कि आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश करे। भीड़ द्वारा इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।”

घटना का विवरण:-
मामला मुरादाबाद जिले का है, जहां एक युवक को गोकशी करते हुए पकड़ा गया। भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि, मृतक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। शव का पोस्टमार्टम कराकर कड़ी सुरक्षा के बीच उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। वहीँ इस घटना की राजनीतिक नेताओं ने भी कड़ी निंदा करते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *