Lucknow: राजधानी लखनऊ के विधानसभा मार्ग स्थित पुलिस भर्ती बोर्ड के सामने सोमवार को सैकड़ों अभ्यर्थी एकत्रित हुए और धरना दिया। ये अभ्यर्थी तीन साल पहले हुई रेडियो ऑपरेटर भर्ती का परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे थे।

परिणाम जारी करने की मांग: 
प्रयागराज से आए अभ्यर्थी शुभम ने बताया कि रेडियो ऑपरेटर की भर्ती के लिए जनवरी 2022 में विज्ञापन जारी हुआ था। परीक्षा हो चुकी है, लेकिन जनवरी 2025 तक भी परिणाम घोषित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने इस भर्ती पर कोई रोक नहीं लगाई है, फिर भी देरी हो रही है। शुभम ने यह भी बताया कि यह पांचवीं बार है जब वे यहां धरना दे रहे हैं। पहले भी आश्वासन मिला था कि कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अब तक कोई परिणाम नहीं निकला।

पहले भी मिला था आश्वासन: 
अभ्यर्थी निधि ने बताया कि वे 4 नवंबर को भी यहां धरना देने आए थे। तब उन्हें आश्वासन दिया गया था कि दो महीने के भीतर कुछ सकारात्मक परिणाम आएगा, लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द परिणाम घोषित किया जाए।

देरी से बढ़ रही समस्याएं: 
एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में लगातार देरी से फिजिकल परीक्षा में कठिनाई होगी। अभ्यर्थियों का कहना है कि समय पर परिणाम जारी न होने से उनकी मेहनत और तैयारी पर असर पड़ रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *