UP: लखनऊ में सेना अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 10 से 19 जनवरी तक एएमसी स्टेडियम में किया जाएगा। इस रैली में 13 जिलों के लगभग 10,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो अप्रैल में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास कर चुके हैं। यह रैली अग्निवीर जीडी, तकनीकी, कार्यालय सहायक और ट्रेड्समैन पदों के लिए होगी। यह प्रदेश में अग्निवीर भर्ती की पांचवीं रैली है।

रैली से जुड़ी मुख्य जानकारी:-
प्रवेश पत्र: सभी अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत ईमेल पर प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं।
दस्तावेज़: अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ सभी मूल दस्तावेज़ और उनकी एक फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है।
रिपोर्टिंग समय: सभी अभ्यर्थियों को एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में रात 2 बजे रिपोर्ट करना होगा।
पारदर्शिता: सेना ने सभी अभ्यर्थियों को दलालों से बचने और किसी भी अनुचित साधन का सहारा न लेने की सलाह दी है। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगी।

रैली का कार्यक्रम (जिला-वार दिनांक):-

10 जनवरी: कानपुर नगर (कानपुर, घाटमपुर, नरवल, बिल्हौर) के अभ्यर्थियों की जीडी रैली।
11 जनवरी: फतेहपुर (बिंदकी, फतेहपुर, खागा) और गोंडा (गोंडा, तरबगंज, मनकापुर, कर्नलगंज) के अभ्यर्थियों की जीडी रैली।
12 जनवरी: कन्नौज (छिबरामऊ, कन्नौज, तिर्वा, हसेरन) और हमीरपुर (हमीरपुर, राठ, सेराला, मोदहा) के अभ्यर्थियों की जीडी रैली।
13 जनवरी: लखनऊ (मलिहाबाद, बीकेटी, मोहनलालगंज, सरोजिनी नगर) और उन्नाव (सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर, बांगरमऊ) के अभ्यर्थियों की जीडी रैली।
14 जनवरी: कानपुर देहात (रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, सिकंदरा, मैथा, भोगनीपुर) और महोबा (कुलपहाड़, चरखारी, महोबा) के अभ्यर्थियों की जीडी रैली।
15 जनवरी: औरैया (बिधूना, औरैया, अजीतमल) और बांदा (बांदा, बबेरू, अतर्रा, नरैनी, पैलानी) के अभ्यर्थियों की जीडी रैली।
16 जनवरी: बाराबंकी (फतेहपुर, रामनगर, नवाबगंज, सिरौली गौसपुर, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़) और चित्रकूट (कर्वी, मऊ, मानिकपुर, राजापुर) के अभ्यर्थियों की जीडी रैली।
17 जनवरी: 13 जिलों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर तकनीकी रैली।
18 जनवरी: 13 जिलों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर कार्यालय सहायक रैली।
19 जनवरी: 13 जिलों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) रैली।

अभ्यर्थी निर्धारित समय पर पहुंचकर सभी आवश्यक निर्देशों का पालन करें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *