लखनऊ। आगरा जिले के बाह थाना क्षेत्र के एमनपुरा गांव में कुछ दिनों पूर्व शार्ट सर्किट से एक खेतिहर मजदूर के घर में आग लग गई। आग लगने से घर में रखा बेटियों की शादी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इससे परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। लगा कि बेटियों की शादी अब कैसे होगी. ऐसे समय में एक एनजीओ सामने आया। एनजीओ के सदस्यों ने खेतिहर मजदूर के घर पहुंचकर 25 हजार रुपये की मदद की।

जानकारी के अनुसार, बीते 16 मार्च की रात बाह के एमनपुरा गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग में खेतिहर मजदूर शाबुद्दीन- जुबैदा की दो ‌बेटियों तबस्सुम और नसरीन के दहेज का सामान जलकर नष्ट हो गया था। टीवी, फ्रिज, बेड, बर्तन, कूलर, सूटकेश, अलमारी के अलावा चांदी की पायजेब, सोने की झुमकी और बक्से में रखे 1.15 लाख रुपये आग की भेंट चढ़ गए। सोमवार को दोनों बेटियों की शादी होनी है। लाचार परिवार की मदद के लिए एनजीओ एंग्री यूथ ने आगे हाथ बढाया।

यह भी पढ़ें: सलेथू गांव में 7 वर्षीय बच्चे की ईंट से कुचल कर की गई हत्या,अपर पुलिस अधीक्षक ने किया घटना का खुलासा

एनजीओ ने जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा, अधिवक्ता इफ्तखार हा‌शमी, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह भदौरिया, पीयूष सनातनी, रजत शर्मा, सुनील बाल्मीक, विनोद कुशवाह, यशीन खान, भोला ठाकुर, अमित शर्मा, अकरम अंसारी, रुचि बौहरे के सहयोग से परिवार को 25 हजार की मदद पहुंचाई है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *