Rinku Singh Engagement: टीम इंडिया के प्रतिभावान बल्लेबाज रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। हालांकि, सपा विधायक और प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने इन खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
Lucknow: निजीकरण और छटनी का विरोध, संविदा कर्मियों ने मध्यांचल निगम को घेरा
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में तूफानी सरोज ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के परिवार ने उनके बड़े दामाद, जो अलीगढ़ में CJM के पद पर कार्यरत हैं, से रिंकू और प्रिया के रिश्ते को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा, “हम इस रिश्ते पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं, लेकिन यह कहना कि दोनों की सगाई हो गई है, बिल्कुल गलत है। शादी का मामला है, इसलिए हर पहलू को सोच-समझकर ही निर्णय लिया जाएगा।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सपा विधायक ने स्पष्ट किया कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत जरूर हुई है, लेकिन सगाई नहीं हुई है।
प्रिया सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी। वह तीन बार के सांसद और वर्तमान विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं। वाराणसी में जन्मी प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री हासिल की।