Ballia: नगर के ओवरब्रिज के नीचे से दुकानों के हटाने के विरोध में चल रहा दुकानदारों का धरना दसवें दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे दुकानदार सुभाष चंद्र गुप्ता और एक नाबालिक बच्चे की तबीयत खराब हो गई, लेकिन लोगों के समझाने के बावजूद वे धरने से नहीं उठे।
दुकानदारों का कहना:-
दुकानदारों ने कहा कि, वे अपनी दुकानों को बचाने के लिए धरना नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि उनकी दुकानें ही उनके लिए रोजी-रोटी का साधन हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी भी अधिकारी ने आकर उनसे बात नहीं की और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जांच करने नहीं आई।
दुकानदारों की मांग:-
दुकानदारों ने मांग की है कि उनकी दुकानों को हटाने से पहले उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। उनका कहना है कि वे अपनी दुकानों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। दुकानदारों ने यह भी कहा कि रोडवेज गांधी नगर ओवर ब्रिज के नीचे उनके द्वारा किया गया व्यवसाय न तो यातायात को बाधित करता है और न ही यह स्थाई कब्जा है। फिर भी, उनकी दुकानों पर बुलडोजर चलाकर जबरदस्ती तोड़फोड़ की जा रही है, जो कि एक अन्याय है, दुकानदारों ने यह मांग की है कि उन्हें भी बनारस जैसी व्यवस्था प्रदान की जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, उनका धरना जारी रहेगा, चाहे इसके लिए उन्हें अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े।
मौजूद लोग:-
इस मौके पर लक्ष्मण गुप्ता, सुभाष चंद्र गुप्ता, कुंदन गुप्ता, सुनैना देवी, राजेश गुप्ता, अनुज गुप्ता, नरेश प्रसाद, जितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।