UP News: अयोध्या छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस महाराज ने महाराष्ट्र सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि “सरकार औरंगजेब की कब्र को जल्द से जल्द हटाए, अन्यथा बाबरी मस्जिद की तरह ही औरंगजेब की कब्र का भी विध्वंस होगा।”
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में स्थित औरंगजेब की कब्र को ‘कलंक’ करार दिया। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से इस कब्र को हटाने की मांग की। परमहंस महाराज ने कहा कि, अगर सरकार इस विषय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो वह संत समाज के साथ कब्र को हटाने के लिए खुद आगे आएंगे। उन्होंने दावा किया कि, लगभग दो करोड़ संत इस कार्य में भाग लेंगे। परमहंस महाराज ने बताया कि, वह कई बार मुंबई और महाराष्ट्र का दौरा कर चुके हैं और इस दौरान भाजपा और शिवसेना से आग्रह कर चुके हैं कि औरंगजेब की कब्र को हटाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लिए यह कब्र एक बड़ा कलंक है।
संत समाज करेगा आंदोलन:-
जगद्गुरु परमहंस महाराज ने बताया कि, प्रयागराज में कुंभ के दौरान करोड़ों साधु-संत एकत्र हुए हैं। कुंभ के समापन के बाद संत समाज महाराष्ट्र के लिए कूच करेगा। उन्होंने कहा कि, अगर महाराष्ट्र सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेती और कोई समय सीमा तय नहीं करती, तो कुंभ के बाद संत समाज खुद इस काम को अंजाम देगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि, जिस तरह अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ था, उसी तरह महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को भी हटाया जाएगा। परमहंस महाराज ने महाराष्ट्र के सनातन प्रेमियों से अपील की थी कि भाजपा की सरकार बनाए और अब, जब सरकार बनी है, तो यह जिम्मेदारी बनती है कि वह औरंगजेब की कब्र को वहां से हटाए।