Lucknow: गुरुवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में शक्ति भवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। सभी कर्मचारी अपने दफ्तर छोड़कर बाहर आ गए और हाथों में तख्तियां लेकर सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और निजीकरण का कड़ा विरोध किया।
यह भी पढ़ें: प्रेम-प्रसंग के चलते गला रेतकर युवक की हत्या, शव नहर किनारे फेंका
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि, पूर्वांचल और दक्षिणांचल का निजीकरण गलत तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि, निजीकरण से पहले कर्मचारियों की सहमति नहीं ली गई। सभी कर्मचारियों ने सुबह के समय अपने काम के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इसके बाद परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया।