UP Crime: हाथरस के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में 22 जनवरी को हुई घटना में शिक्षक की दो नाबालिग बेटियों की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी ताऊ के बेटे विकास और उसके साथी लालू पाल को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। 23 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे पापरी रोड पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या है पूरा मामला:-
बतादें, 22 जनवरी की रात आगरा रोड स्थित आशीर्वाद धाम कॉलोनी में दिल दहला देने वाली घटना में शिक्षक की बेटियों सृष्टि (12) और विधि (6) की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा, शिक्षक छोटेलाल गौतम और उनकी पत्नी वीरांगना को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। वारदात को अंजाम देने वाले शिक्षक के रिश्तेदार विकास ने अपने दोस्त लालू के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी शोरगुल के बीच भाग निकले थे।खबर मिलने पर डीआईजी और एसपी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

घटना की जानकारी:-
फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र के किशनपुर कपालिया गांव के निवासी छोटेलाल गौतम, मीतई गांव स्थित जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में भूगोल के प्रवक्ता हैं। वह पिछले चार वर्षों से हाथरस की आशीर्वाद धाम कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। मृतक बच्चियों की मां वीरांगना ने बताया कि, 22 जनवरी की रात करीब 9 बजे रिश्तेदार विकास अपने दोस्त लालू के साथ घर आया। खाना खाने के बाद दोनों मेहमान कमरे में सो गए, जबकि वीरांगना अपनी बेटियों के साथ लॉबी में सोई थीं। रात करीब 12:30 बजे विकास और उसके साथी ने अचानक बेटियों का मुंह दबाकर चाकू से गला काट दिया। जब वीरांगना की नींद खुली और वह बचने के लिए भागीं, तो उन पर भी हमला किया गया। इसके बाद छोटेलाल पर भी चाकू से वार किया गया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *