Weather: प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। गुरुवार सुबह पूर्वी उत्तर प्रदेश, अवध और तराई के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। इसके कारण दृश्यता में कमी आई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अयोध्या में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा। वहीं, 28.4 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रयागराज सबसे गर्म रहा।
गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर जैसे इलाकों में हल्की बारिश हुई। जबकि अयोध्या, वाराणसी और अमेठी में घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। अन्य जगहों जैसे लखनऊ, बाराबंकी, गाजीपुर और शाहजहांपुर में दृश्यता केवल 50 मीटर तक सिमट गई।
मौसम विभाग का अलर्ट:-
मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के तराई और पूर्वी इलाकों के 42 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी है। वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले 72 घंटों में दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। हालांकि शनिवार के बाद उत्तरी पछुआ हवाएं चलेंगी और कोहरा छंटने लगेगा। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद मौसम सूखा रहेगा।
घने कोहरे की संभावना वाले जिले:-
बतादें, मौसम विभाग की ओर से सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और इनके आसपास के इलाकों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है।
दो दिन तक घना कोहरा रहेगा:-
गुरुवार को राजधानी में सुबह का मौसम कोहरे के साथ गुलाबी ठंड लिए हुए। कोहरे के कारण सूर्य की गर्माहट कम महसूस हुई, जिससे दिन का तापमान 2.3 डिग्री गिरकर 25.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। रात का तापमान भी 0.4 डिग्री गिरकर 10.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन घना कोहरा रहेगा और शनिवार के बाद उत्तरी हवाओं के चलने से कोहरा कम हो जाएगा। लालबाग इलाके की हवा बेहद खराब श्रेणी में रही, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। धीमी हवाओं और कोहरे की वजह से ऐसा हुआ। अलीगंज और तालकटोरा की हवा खराब श्रेणी में, जबकि बीबीएयू, कुकरैल और गोमतीनगर की हवा मध्यम श्रेणी में रही।