Aparna Yadav: पिछले दिनों हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास द्वारा दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसपर समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, वहीं अब इस मामले में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने भी अपनी बड़ा बयान दिया है।

अपर्णा यादव ने महंत राजू दास के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि, उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, “ऐसी गलत पोस्ट केवल खुद को चर्चा में लाने के लिए की जाती है। आप जैसे बड़े व्यक्ति जो समाज से जुड़े हुए हैं, ऐसी निम्न स्तर की बात करते हैं। यह आपसे अपेक्षित नहीं था। यदि आपने ऐसा किया है, तो आपको माफी मांगनी चाहिए।”

महंत राजू दास से माफी की मांग:-
अपर्णा यादव ने आगे कहा कि, सार्वजनिक जीवन में इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति, खासकर जो किसी परंपरा या सिद्ध पीठ से जुड़े हों, उन्हें ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “आप जैसे व्यक्ति को ऐसी बातें करना शोभा नहीं देता। यदि आपने ऐसा किया है, तो आपको माफी मांगनी चाहिए।”

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए अपील:-
मिल्कीपुर उपचुनाव के प्रचार के दौरान अपर्णा यादव ने जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, “यादव हमेशा से सनातनी रहा है, और यह आज भी सनातनी है।” उन्होंने जनता से आग्रह किया कि, वे स्वतंत्र रूप से अपने वोट का प्रयोग करें। अपर्णा यादव ने इस दौरान महाकुंभ की तैयारियों की भी प्रशंसा की और इसे देश और विदेश में सनातन धर्म की स्वीकृति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि, रामनगरी अयोध्या में लोग धर्म से जुड़ने के लिए आ रहे हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि 25 जनवरी को महिला आयोग की टीम महाकुंभ में भाग लेगी, जो एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *