Maharashtra Blast: महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट की खबर सामने आई है। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए इस विस्फोट ने न सिर्फ फैक्ट्री के कर्मचारियों की जान को खतरे में डाला, बल्कि आसपास के लोगों को भी दहशत में डाल दिया। राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. कलेक्टर संजय कोल्टे के बयान से यह स्पष्ट हो रहा है कि हादसे के समय फैक्ट्री में 12 लोग मौजूद थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया है, लेकिन बाकी दस लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Also Read This: Hathras: बच्चियों की हत्या करने वाले आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

फिलहाल, यह देखना अहम होगा कि इस हादसे के कारण क्या थे और आगे से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। उम्मीद है कि बाकी के लोग जल्दी से सुरक्षित बाहर निकाले जाएंगे और जो भी लोग प्रभावित हुए हैं, उन्हें चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *