Ghaziabad: गाज़ियाबाद में शनिवार तड़के सुबह एक भीषण हादसा हो गया। जिसमे पेट्रोल पंप के पास खड़े एलपीजी गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में गैस लीकेज की वजह से आग लग गई। गैस सिलिंडर के फटने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हादसे के बाद कई सौ मीटर दूर डिफेंस कॉलोनी में फटे हुए सिलिंडर के टुकड़े मिले हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में स्थित भोपुरा के पास दिल्ली मोहननगर रोड पर गैस लीकेज की वजह से एलपीजी से भरे ट्रक सिलिंडर में आग लग गई। आग लगते ही ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों, दो मकान और तीन-चार दुकाने भी चपेट में आ गई। हालाँकि मौके से कोई जनहानि नहीं हुई।

सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह थी की आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि ट्रक में भारत गैस एजेंसी के सिलिंडर भरे हुए थे। जांच में पता चला है की गैस लीकेज की वजह से यह हादसा हुआ। ट्रक चालक मौके से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *