Jhansi: झांसी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ शराब के नशे में धुत एक आदमी ने शर्त जीतने के लिए तालाब में छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई। मामला ग्राम पुनावलीकला का बताया जा रहा है जहाँ गाँव के निवासी किसान उत्तम राजपूत (45) ने अपने दोस्तों से 100 रूपए की शर्त जीतने के लिए तालाब में कूदकर अपनी जान गवा दी।
भतीजे अनिल राजपूत ने बताया की चाचा सुबह गाँव के दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे। इसी बीच उनके दोस्तों ने कहा की गाँव का तालाब पार करने पर 100 रूपए दिए जाएंगे। शराब के नशे में चाचा उत्तम ने आंव देखा ना ताव और सीधा तालाब में कूद गए। तभी तालाब में उगी झाड़ियों में फसने से उनकी मौत हो गई। इस दौरान उनके दोस्त तमाशबीन बने रहे। डूबने के बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया जिससे ग्रामीण जमा हो गए।
जब तक उत्तम को बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पत्नी इंद्रेश 2 साल से मायके में रहती है। बेटा राहुल और बेटी कल्ली भी अपने ननिहाल में रहते हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरिक्षण किया। रक्सा थानाध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।