Udit Narayan: उदित नारायण बॉलीवुड के दिग्गज सिंगरों में से हैं। फैंस उनकी आवाज़ के दीवाने हैं। अपने करियर में उदित नारायण ने बॉलीवुड को तमाम हिट गाने दिए हैं। वहीं अब उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Udit Narayan kissing a fan, video goes viral #viralvideo #ViratKohli #NirmalaSitharaman #Budget2025 #Budget #iubb pic.twitter.com/0yBkCovLyq
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) February 1, 2025
वायरल वीडियो एक कॉन्सर्ट का है जिसमे वह लाइव शो के दौरान एक महिला को किस करते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल, उदित नारायण “टिप टिप बरसा पानी” पर परफॉर्म कर रहे थे उसी दौरान एक महिला फैन उनके पास सेल्फी लेने आती है। सेल्फी के दौरान वह पीछे मुड़कर उनके गाल पर किस कर लेती है। इसके बाद सिंगर ने भी महिला के होठों पर किस कर दिया। यही नहीं, दूसरी महिला फैन के आने पर भी उदित उसके गालों को चूम लेते है।
लाइव शो के बाद उदित नारायण का फैन को किस करते हुए वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। उन्हें सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, उदित नारायण की तरफ से अभी तक कोई प्रक्रिया सामने नहीं आई है। गायक को सपोर्ट मिलने के साथ नेटिज़न्स ने राय दी है की उन्हें शो में किसी को भी किस करने से बचना चाहिए।