Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ, जब शराब की पेटियों से भरी एक मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग शराब लूटने के लिए दौड़ पड़े। सड़क पर बिखरी शराब की बोतलें हाथ लगते ही लोग भाग खड़े हुए।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर से शराब की पेटियां लेकर एक मैक्स गाड़ी अछनेरा के एक शराब के ठेके की ओर जा रही थी। रायभा के पास अचानक गाड़ी का पहिया निकल गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। गाड़ी पलटते ही उसमें लदी शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं, जिन्हें लूटने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। लूट की कोशिश कर रहे लोगों को हटाकर पुलिस ने शराब की पेटियों को सुरक्षित दूसरी गाड़ी में भिजवाया।
15 लाख रुपये की शराब थी लदी:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाड़ी में करीब 150 शराब की पेटियां थीं, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। बताया जा रहा है कि, ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान मैक्स गाड़ी का पहिया निकल गया था, जिससे यह दुर्घटना हुई। मौके पर आबकारी विभाग की टीम भी पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा एक तकनीकी खामी के कारण हुआ, लेकिन भीड़ द्वारा शराब लूटने की घटना ने इसे और गंभीर बना दिया। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जा सकती है।