Uttar Pradesh: बहराइच के मोतीपुर तहसील में तेंदुए के हमले से 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना से इलाके में दशहत का माहौल हो गया। मौके पर पहुंचे वनकर्मियो ने फ़ौरन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

मामला बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग का है। वहां के निशान गाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव में सुबह सुबह एक तेंदुए ने ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह शौच के लिए खेत की तरफ जा रहे रमाकांत पर अचानक तेंदुए ने हमला करने के बाद बगल के घर के अंदर मौजूद संदीप के ऊपर भी हमला कर दिया जिसमें संदीप भी घायल हो गया।

यहां से तेंदुआ शत्रुघ्न के घर के अंदर घुस गया और और घर से निकलते समय पुलिया के पास शंकर दयाल पर हमला कर दिया। पूरी घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मियों मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर किया। इस घटना के बाद से पूरे गाँव में दहशत फ़ैल गई।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *