Moradabad: मुरादाबाद से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहाँ चार साल की बच्ची ने अपनी नानी को वीडियो कॉल कर के माँ की फंदे से लटकती हुई लाश दिखाते हुए कहा की, “नानी, मम्मी बात नहीं कर रही है। पापा ने मम्मी को लटका दिया।”
घटना मुरादाबाद की बुद्धि विहार कॉलोनी की है जहाँ बुधवार शाम पांच बजे चार साल की बच्ची ने अपनी नानी को वीडियो कॉल किया तो उनके होश उड़ गए। वीडियो कॉल पर उसकी माँ फंदे से लटकती हुई दिखाई दी। मृतिका के घरवालों ने फ़ौरन इसकी जानकारी मझोला थाने की पुलिस को दी और खुद भी गाजियाबाद से रवाना हो गए। उन्होंने दामाद पर हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतिका के पति को हिरासत में ले कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।
बता दें की गाजियाबाद के मुरादनगर के जलालपुर निवासी रूबी रानी (35) की शादी 2019 में गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी रोहित कुमार के साथ हुई थी। वह पति और चार साल की बेटी ओजस्वी के साथ बुद्धि विहार में किराए के मकान में रहते थे। रूबी कुंदरकी ब्लॉक के भीकनपुर कुलवाड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं। वहीं रोहित निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मायकेवालों के अनुसार, रोहित आए दिन मारपीट करता था और पैसों के लिए रूबी को प्रताड़ित करता था। बहरहाल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंहने बताया की, पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।