Accident: मोहनलालगंज में काम पर जा रहे एक बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय रोहित, जो पुरसेनी गांव की एक निजी कंपनी में कर्मचारी था, गुरुवार सुबह अपनी बाइक से तेलीबाग जा रहा था। हरकंशगढ़ी स्थित स्वास्तिका हॉस्पिटल के पास यह हादसा हुआ, जब पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रोहित को इलाज के लिए मोहनलालगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पिता दिनेश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।