Ayodhya News: बढ़ते सड़क हादसों के बीच यूपी के अयोध्या में बीते बुधवार दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।
पहली दुर्घटना कैंट कोतवाली क्षेत्र के मऊ शिवाला के पास बुधवार की देर शाम लगभग छह बजे हुई। क्षेत्र के मऊ यदुवंशपुर दीपापुर निवासी 55 वर्षीय रामसूरत बुधवार की शाम लगभग 06:30 बजे सब्जी लेने के लिए साइकिल से निकले थे। तभी मऊ शिवाला स्थित हनुमान मंदिर के पास उनके गांव स्थित नितिन सिंह ने विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोटें आने की वजह से उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र विमलेश ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
वहीं, शहर के अंजनीपुरम कॉलोनी निवासी युगलेश प्रताप सिंह (61) बृहस्पतिवार की सुबह वह स्कूटी से शक्ति नगर कॉलोनी में दूध लेने गए थे। सुबह करीब सात बजे वापस घर आते वक़्त देवकाली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया। आस पास के लोगों ने उन्हें 7:40 तक नज़दीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय ने बताया कि दुर्घटना करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है।