Moradabad News: 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाते दिखे जोड़ों को बजरंग ओर से चेतावनी दी गई है। संगठन के अध्यक्ष रोहित सक्सेना ने ऐलान किया है की 14 फ़रवरी को कोई प्रेमी जोड़ा शहर के किसी भी होटल, रेस्त्रां, मॉल या पार्क आदि में वेलेंटाइन डे मनाते हुए पकड़ा गया तो प्रेमिका से ही प्रेमी को राखी बंधवा दी जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने प्रेमी जोड़ों को चेतावनी देते हुए कहा है की 14 फ़रवरी को कोई भी प्रेमी जोड़े अगर किसी भी सिनेमाघर मॉल, कॉफी शॉप, कैफे, होटल, रेस्टोरेंट और पार्क आदि में घुमते हुए दिखे तो बजरंग दल के सदस्य फ़ौरन लड़की से उसके साथ वाले लड़के के हाथ में राखी बंधवा देंगे।
इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है की 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन्स डे के अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल की 12 टीमें शहर में प्रेमी जोड़ों की तलाश में घूमेंगी। साथ ही रोहन ने कहा की यह देश भारतीय हिंदू संस्कृति के हिसाब से ही चलेगा। इस देश के अंदर किसी भी प्रकार से लव जिहाद या पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा नहीं देने दिया जाएगा।