Mau: मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के नवापुरा बहलोलपुर गांव में सोमवार सुबह नहर के पास एक युवक की लाश फंदे से लटकती हुई मिली। मृतक की पहचान गांव के ही एक किशोर के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नवापुरा बहलोलपुर गांव निवासी भारत राम (17) पुत्र विश्वानाथ राम गांव के एक निजी इंटर कालेज में हाईस्कूल का छात्र था। 24 फ़रवरी को होने वाली अपनी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर वह काफी चिंतित था। पिता ने बताया की की भारत रोज़ाना की तरह रविवार को तीनों भाई-मां के साथ भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। कमरे में जाकर देखने पर वह गायब मिला।

खोजबीन चालु हुई तो किसी ने बताया की दो सौ मीटर दूर नहर के पास नीम के पेड़ पर भारत का शव गमछा के बने फंदे से लटक रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, चिरैयाकोट थानाध्यक्ष योगेश यादव के मुताबिक, प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *