Lucknow Politics: राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में बसपा समर्थकों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
हजरतगंज में विरोध प्रदर्शन:-
मायावती के अपमान के विरोध में बसपा समर्थक युवा साथी टीम के बैनर तले हजरतगंज चौराहे पर एकत्र हुए और कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उदित राज ने मायावती को धमकी दी और उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। प्रदर्शनकरियों ने कहा कि, मायावती सिर्फ बहुजन समाज की नेता ही नहीं, बल्कि करोड़ों कमजोर और शोषित लोगों की मसीहा हैं। वे भारतीय राजनीति की एक सम्मानित हस्ती हैं और चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। इसके अलावा, उन्होंने विधानसभा, राज्यसभा और लोकसभा में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
उदित राज पर गंभीर आरोप:-
डॉ. अनूप अंबेडकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता उदित राज ने एक इंटरव्यू में मायावती के खिलाफ अत्यंत आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया और यहां तक कहा कि “मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है।” इसे बहुजन समाज और मायावती का सीधा अपमान बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने आगे कहा कि उदित राज पहले भी कई बार बहुजन समाज और बसपा के खिलाफ अपमानजनक बयान दे चुके हैं। इसलिए, उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि उदित राज पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।