kanpur Accident:कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में भौंती हाईवे परकार को ओवरटेक करने में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन से हटवाकर यातायात बहाल करवाया है।
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर से दिल्ली हाईवे पर टूरिस्ट से भरी एक बस कानपुर से भौती की तरफ जा रही थी। भौती बाईपास पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होने के बाद पलट गई। वहीं बस में सवार 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। यात्रियों की चीख-पुकार सुन हाईवे के आसपास दुकानदार समेत अन्य लोग दौड़े और यात्रियों को बाहर निकाला गया।
सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। इसके बाद घायलों को प्राथमिक उपचार कराया। इस दौरान हाईवे पर भीषण जाम लग गया। क्रेन की मदद से बस को हटवाया गया। जिसके बाद लोगों को आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई ।