Apple iPhone: अमेरिकन टेक कंपनी Apple स्मार्टफोन्स को लेकर अकसर चर्चा में रहती है। हाल ही में Apple के फीचर में आई गड़बड़ी के चलते वह सुर्ख़ियों में है। दरअसल, iPhone में जब भी कोई ‘रेसिस्ट’ लिखता है तो ऑटोकरेक्ट होने से पहले ‘ट्रंप’ नजर आता है। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह गड़बड़ी खूब शेयर हुई। इसे लेकर कंपनी को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

घटना के बाद Apple ने अपनी गलती मानते हुए इसे ठीक करने का भरोसा दिया है। हालाँकि कम्पनी ने यह नहीं बताया यह सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिये ठीक होगी या कंपनी अपने बैकएंड सर्वर में कोई सुधार करने जा रही है। कंपनी का कहना है की डिक्टेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्पीच रिकग्नेशन मॉडल में आई गड़बड़ी से यह error दिखने लगा। इसे ठीक कर दिया गया है और इसे जल्द ही रोल आउट किया जाएगा।

यूसर्स के अनुसार ‘रेसिस्ट’ के अलावा और शब्दों के साथ भी ऐसी दिक्कतें आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रैंप, रिदमिक और रफल्स जैसे शब्द बोलने पर भी ‘ट्रंप’ लिखा आता है। कई लोगों का मानना है की ऐपल अपनी राजनीतिक गतिविधियां अब सॉफ्टवेयर में भी घुसा रही है। बता दें की AI को लेकर कई दिग्गज कम्पनिया पहले से ही लोगों के निशाने पर है। अब इस घटना ने आग को और हवा दी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *