Accident: रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में गंगापुर बरस गांव के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो में कुल 12 यात्री सवार थे। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को तुरंत नजदीकी सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि डंपर रायबरेली से लालगंज की ओर जा रहा था, वहीं ऑटो यात्रियों को लेकर लालगंज से रायबरेली की ओर जा रहा था। इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के कई थानों की टीमें मौके पर पहुंच गईं और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।