Dhananjay Munde resigns from Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि उन पर बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में संलिप्तता के आरोप लगे थे। इस मामले में उनके करीबी सहयोगी वाल्मीकि कराड मुख्य आरोपी हैं. इस मामले में CID ने चार्जशीट दाखिल की है, जिससे मुंडे पर इस्तीफे का दबाव बढ़ा। सूत्रों की मानें तो सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल को पत्र लिखकर कहा है कि धनजंय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा.
ALSO READ THIS: सीतापुर: सांसद राकेश राठौर को लाया गया लखनऊ, लिया जाएगा वॉयस सैंपल
हालांकि, धनंजय मुंडे ने पहले इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था, लेकिन बढ़ते राजनीतिक और सामाजिक दबाव के कारण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा था, जिससे सरकार की छवि पर असर पड़ रहा था। इसी के चलते धनंजय मुंडे से मंत्री पद छीन लिया गया।