लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस के मामले में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बुधवार सुबह कोरोना के 506 नए मरीज सामने आए हैं। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार टेस्टिंग पर जोर दे रही है। मंगलवार को 2,98, 808 कोरोना टेस्ट किए गए। जिसमें 3,957 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। मरीजों की संख्या में यह गिरावट 2 महीने बाद देखी गई है। वहीं, वर्तमान में एक्टिव केस 69,828 रह गए हैं। 30 अप्रैल को पीक में 3 लाख 10 हजार 783 एक्टिव केस थे। ऐसे में एक्टिव केस में करीब 76 फीसदी कमी आई है। कुल 15 लाख 88 हजार 720 लोग वायरस से ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, परिजनों में कोहराम

मंगलवार को कई जिलों में मरीजों की संख्या इकाई-दहाई में आ गई। कासगंज में 1, हाथरस 5, महोबा 6, श्रावस्ती 13, कौशाम्बी 2, अम्बेडकर नगर 38, हमीरपुर 10, कानपुर देहात 4, फतेहपुर 6, चित्रकूट 1, बलरामपुर 31, भदोही 19, मऊ 43, संतकबीरनगर 24, फिरोजाबाद 14, कन्नौज 4, संभल 19, अमेठी 27, मैनपुरी 15, एटा 9, औरैया 11, मिर्जापुर 16, बांदा 13, जालौन 7, रामपुर 9, गोंडा 15, बलिया में 24 मामले पाए गए हैं। अभी कई ऐसे भी जिले हैं। जिनमें 50 से 100 के बीच मामले सामने आ रहे हैं।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *