Bigg Boss Banned: टीवी जगत के सबसे पॉपुलर शो बिग्ग बॉस पर अब प्रतिबन्ध लग जायेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकसभा में टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठाई है। यह मांग उन्होंने 27 मार्च 2025 को संसद में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से की।
आज संसद सदन में माननीय सभापति जी के समक्ष अपने संबोधन में माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री जी से टीवी पर प्रसारित हो रहे बिग बॉस एवं अन्य समान कार्यक्रम, जो समाज में अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं, उनके प्रसारण पर यथाशीघ्र रोक लगाने की माँग की।@AshwiniVaishnaw @MIB_India pic.twitter.com/KOCjNXCpJ6
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) March 27, 2025
आपको बता दें उनका कहना है कि ‘बिग बॉस’ और इस तरह के अन्य कार्यक्रम समाज में अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसके चलते इनके प्रसारण पर रोक लगनी चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब ‘बिग बॉस’ पर इस तरह का विवाद उठा हो; पहले भी कई भाजपा नेताओं और संगठनों ने इस शो को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए इसके खिलाफ आवाज उठाई है। हालांकि, अभी तक इस मांग पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।